बिजली चोरी में सबसे अव्वल है रेजीडेंसी डिवीजन

UP Special News

लखनऊ(जनमत). राजधानी लखनऊ में धड़ल्ले से बिजली चोरी हो रही है अमीनाबाद और रेजीडेंसी डिवीजन में इस साल अभियान चलाया गया 1 फरवरी से 11 जुलाई तक लिसा टीम की कार्रवाई मैं इस 110 मामले रेजीडेंसी डिवीजन में पकड़े गए इसी तरह अमीनाबाद में 82 मामले दर्ज किए गए और हैरत की बात यह है इस डिवीजन के लोग जुर्माना जमा करने में भी इस डिवीजन के लोग पीछे नहीं है 49 मामलों में  लाख से ज्यादा जुर्माना जमा हुआ.

लेसा  2 सबसे ज्यादा खराब स्थिति है बिजली चोरी और जुर्माना जमा करने में यहां के लोग सबसे पीछे हैं यहां 7 महीने में 46 लोगों पर जुर्माना लगाया गया लेकिन 2% ही लोग ने जुर्माना जमा कियाl वही लेसा 1 में 7% लोग ने जुर्माना कियाl इस तरह राजभवन के लोग भी पीछे नही है।सबसे ज्यादा मामले रेजीडेंसी में 110 मामलो में जुर्माना मिला 41 लाख मिलना था का और रकम आई 17 लाख,वही अमीनाबाद में 82 मामलो में जुर्माना49 लाख और रकम आई 22 लाख रु वही राजभवन में 61 मामले में जुर्माना 21 लाख और रकम आई  3 लाख 65 हजार रु आलमबाग में 31 मामले जुर्माना 12 लाख और रकम आई

7लाख 36 हजार रु और लेसा 4 भी पीछे नही 27 मामलो में जुर्माना 8 लाख मिलान था और आया 1लाख 51 हजार रु मात्र अब देखना ये है कि बिजली विभाग इन बकाये दरों से अपना बकाया कैसे वसूल करेगा है।और योगी सरकार भी इन बिजली चोरो पर कैसे नकेल लगती है।

ये भी पढ़े –

10वीं पास के लिए निकली बम्पर वैकेंसी