महामहिम राष्ट्रपति के स्वागत में सीएम का शहर बना “दुल्हन”…

Exclusive News UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय दौरा गोरखपुर में होने जा रहा है. जिसे लेकर गोरखपुर में तैयारियां जोरो सोरो से चल रही है| एयरपोर्ट से लगा सर्किट हॉउस और सर्किट हॉउस से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक सड़के, बिजली के खम्भे, सड़क के किनारे की दीवारों सर्किट हॉउस, गोरखनाथ मंदिर आदि की साफ़ सफाई और रंगरोगन किया जा रहा है, शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है मानो की ये गोरखपुर नहीं सिडनी बन गया है|

यह भी पढ़े- फारूक अब्दुल्ला के राममंदिर के बयान पर जेडीयू का पलटवार..

गोरखपुर की जनता भी पलके बिछाकर महामहिम राष्ट्रपति, राजयपाल  और मुख्यमंत्री का इन्तजार कर रही है, सीएम सिटी का ये नया रूप शहरवासी देखकर काफी खुश है और अपने शहर में महामहिम का स्वागत सभी बड़े बेसब्री से कर रहे है|   गोरक्षपीठ द्वारा संचालित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्‍थापक सप्‍ताह समारोह के मुख्‍य कार्यक्रम में महामहिम राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद 10 दिसंबर की सुबह 10 बजे बतौर मुख्‍य अतिथि सम्मिलित हो रहे हैं. इस समारोह में विजयी प्रतिभागियों को उनके हाथों पुरस्‍कृत किया जाएगा. गोरखनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्‍मृति सभागार में आयोजित इस समारोह में 2,000 अतिथि सम्‍मलित होंगे. राज्‍यपाल रामनाइक भी समारोह में विशिष्‍ठ अतिथि के रूप में सम्मिलत हो रहे हैं. कार्यक्रम की अध्‍यक्षता मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ करेंगे.