मुठभेड़ में पुलिस ने शार्प शूटर को किया गिरफ्तार ….

CRIME UP Special News

गोरखपुरः (जनमत) :  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मुन्‍ना बजरंगी गैंग का सक्रिय सदस्‍य और उसके नाम पर हत्‍या-रंगदारी वसूलने वाला शार्प शूटर को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अन्य चार साथियों को भी गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने कुछ माह पहले मुन्‍ना बजरंगी के नाम पर बालू ठेकेदार से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. हालाँकि  पुलिस  ने बदमाशों की लग्‍जरी कार फार्रच्‍यूनर और टाटा सफारी भी मुठभेड़ के बाद कब्‍जे में ले लि है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े- पूर्व एमएलसी की पत्नी की भूख से हुई मौत…

वहीँ एसपी साउथ ने मुठभेड़ का खुलासा किया और बताया कि स्‍वाट टीम और क्राइम ब्रांच को बदमाशों को जानकारी मिली की शातिर बदमाश साथियों के साथ बालूघाट पर जाने वाले हैं .. स्‍वाट टीम, क्राइम ब्रांच और पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. इसी दौरान फार्रच्‍यूनर, टाटा सफारी और स्‍कार्पियो गाड़ी को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो बदमाश पुलिस टीम पर फायर करके भागने लगे. पुलिस ने सरकारी वाहनों से घेराबंदी कर  गाड़ियों  में बैठे पांचो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हालाँकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.