मोदी सरकार केरल को नहीं दे रही सहायता – मायावती

UP Special News राजनीति

लखनऊ (जनमत) :- केंद्र सरकार पर भीषण आपदा  से जूझ रहें दक्षिण के  केरल राज्य के साथ  दुर्भावना से प्रेरित होने का आरोप बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री  मायावती ने  मोदी  सरकार पर भीषण हमला बोला है ।  पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार  केंद्र सरकार केरल को ठीक से  सहायता नहीं दे रही है. एक गन्दी प्रकार की राजनीति कर रही है। मायावती ने बताया  कि केरल के लाखों परिवार भीषण बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार का बेरुखी भरा रवैया घोर निंदनीय है.

यह भी पढ़े-भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है – अखिलेश

इसी के साथ ही बसपा प्रमुख ने सरकार से केरल की इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग  भी कर दी है. वहीँ आरोप लगाया है की केंद्र सरकार इस गैर-भाजपा शासित राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उनकी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है। केंद्र सरकार जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ित राज्य केरल में ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करे। वहीँ केरल सरकार को पर्याप्त मदद देने के  साथ ही  सहयोग की मांग भी की है.