युवको के पास से करोडो रुपये हुए बरामद…

UP Special News

वाराणसी (जनमत) : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद स्थित  पंडित दीं दयाल उपाध्य स्टेशन पर  चेकिंग के दौरान जीआरपी और आपीएफ की संयुक्त टीम ने दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन से दो युवकों को लगभग दो करोड़ रुपये के करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है | टीम के सदस्य ट्रेन में चेकिंग कर रहे थे की तभी एक बैग मिला। बैग की तलाशी लेने पर पांच सौ और दो हजार रुपए के गड्डियां बरामद हुई । जानकारी के अनुसार दोनो युवक बिहार के बाका से करेंसी लेकर दिल्ली जा रहे थे।

वहीँ युवकों के अनुसार बैग मे दो करोड़ के नोट मिले हैं। दोनो ने  अपने आपको महादेव इन्क्लेव इंटरप्राइजेज का कर्मचारी बताया जो नदी से बालू और मोरंग खनन करती है। वहीँ युवके ने बताया की कम्पनी के जीएम के निर्देश पर कैस लेकर दिल्ली किसी बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। जीआरपी की सूचना पर इनकम टैक्स विभाग के आईटी इन्विस्टिगेशन और आयकर निरीक्षक जीआरपी थाने पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही कर करेंसी को अपने कब्जे में लिया। वही जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया की  दोनों लोगो के पास बरामद रूपये से जुड़ा कोई दस्तावेज भी  नहीं मिला है |  इनकम टेक्स की टीम ने मौके से बरामद रुपया  सिज़  कर दिया है  और दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.