यूपी कैबिनेट ने औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों को दी सौगात

UP Special News

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमे कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गयी. वहीँ जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में कुल 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस फैसले के बाद अब औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में सातवां वेतनमान लागू होगा। इसके अलावा एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत अनुदान व प्रोत्साहन को मंजूरी दी गई है।

यह भी पढ़े –  डीडीयू में दो छात्र गुटों में मारपीट, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

इसके साथ ही  उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों में प्राचार्यों की योग्यता में संशोधन ।
बागपत में नया केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने के लिए नि:शुल्क जमीन केंद्र सरकार के पक्ष में हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को हरी झंडी। गोरखपुर में विधि विधि विज्ञान प्रयोगशाला हेतु प्रस्ताव पास। विधानसभा और विधानपरिषद का सत्रावसान हो गया है। कैबिनेट ने औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों को सौगात देते हुए सातवे वेतनमान को मंजूरी दे दी है।