योजनाओ का लाभ न मिलने पर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन…

UP Special News

देवरिया (जनमत) :- स्वच्छता और शौचालय के नाम पर सरकार द्वारा करोड़ो रुपयें खर्च किया जा  रहें  है। लेकिन इन योजनाओ का सच उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में देखने को मिल रहा है । लाभार्थियों को उसका लाभ न देकर धन की  बन्दर बाट कि जा रही है ! जिस कारण ग्रामीण महिलाएं अब सड़को पर उतरकर धरना देने को मजबूर हो गयीं हैं.  

यह भी पढ़े- शादी में अचानक चली गोली दुल्हन को जा लगी….

देवरिया जनपद के गौरी बाजार ब्लाक का भृगुसरी गाँव— जहा सैकड़ो महिलाओ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । वही ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुये प्रदर्शन कर रही महिला ने बताया कि प्रधान द्वारा अपात्रो को आवास और शौचालय का लाभ दिया गया है । वहीँ हमसे प्रधान ने एक से दो हजार रुपये भी लिए है  लेकिन हमें किसी भी योजना का कोई भी लाभ नहीं  मिल रहा है। इसी के चलते हम प्रदर्शन कर रहें हैं.

.