योजनाओ से जुड़कर युवाओं को मिलेगा रोजगार- सीएम

UP Special News

लखनऊ (जनमत) : प्रदेश की राजधानी में आज एक दिवसीय यूपी उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ ही आइआइए के अध्यक्ष सुनील वैश्य ने लघु सूक्ष्म  और मध्य वर्ग के उधमियो के व्यापर में होने वाली परेशानियों से सीएम को अवगत कराया. इसके साथ ही सरकार से उधमियो ने मांग की , की उन्हें प्रदेश में व्यापर करने के लिए अव्यशक छूट प्रदान की जाए.

 यह भी पढ़े-दरोगा की पिस्टल लूटकर बदमाश हुए फरार…

 इसी के साथ ही इस कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और लघु उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया इस महासम्मेलन में राज्य एमएसएमई क्षेत्र द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों पर चर्चा हुई. वहीँ सीएम ने बताया की   इस उधमी सम्मेलन में आकर मुझे प्रसन्नता हुई. ODOP योजना में केंद्र और प्रदेश की योजनाओं से जुड़कर युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. कम पूंजी में ज्यादा रोजगार का क्षेत्र MSME है।इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।  सीएम योगी के अनुसार उद्योग जगत को भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करना चाहिए.