राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टाली सुनवाई …

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत) : सर्वोच्च न्यायालय  ने राम मंदिर मामले की सुनवाई  लगभग तीन महीने के लिए ताल दी है. जिसके बाद से ही  चर्चाओं का दौर ज़ारी है. जहाँ  एक और इस सुनवाई के टलने से कई संतो ने  निराशा जाहिर की हैं वहीँ परमहंस दास अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण शीघ्र कराने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन  धरने पर बैठ गएँ हैं. इस कार्य में विफल होने पर भाजपा, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के हिंदुओं  को धैर्य का बाँध टूट रहा है, जल्द ही सरकार को इस मामले में निर्णय लेना चाहिए.

वहीँ दास के अनुसार भाजपा से राम मंदिर का निर्माण आरंभ करने की घोषणा की है। वहीँ इसके साथ ही बताया की भाजपा राम मंदिर निर्माण का वादा करके केंद्र और उत्तर प्रदेश की सत्ता में आई लेकिन सत्ता में आने के बाद से ही वो अपना वायदा भूल गएँ हैं । वहीँ  अब संत समाज के साथ ही देश अब और इसके लिए इंतज़ार नहीं कर सकता है। सरकार को इस मामले में ज़ल्द से ज़ल्द कदम उठाने की ज़रुरत है।