रेलवे के कर्मचारी बने “गुलाम”

UP Special News

लखनऊ(जनमत).एक तरफ जहाँ सरकारी फरमान की अनदेखी करना आम हो गया हैं वहीँ इस बार तो अधिकारीयो ने हद ही कर दी यही नहीं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से फर्जी सपथ पत्र भी लगा दिया.  देखा जाए तो यह मामला फरमान और जमीनीहकीकत से बिलकुल अलग. भले ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अस्वनी लोहानी का आदेश हो की ट्रैकमैन, की-मैन और ट्रालीमैन ट्रैक की ही देखभाल करेगे, अधिकारियों के बंगले पर सेवा नहीं करेगे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा हैं इज्जतनगर रेल मंडल के पीलीभीत में तैनात एईएन रमेश कुमार सिंह को ऐसा आदेशो की कोई परवाह नहीं है.उनके बंगले पर चार चार कर्मचारी लगे हैं.जो ट्रैक पर काम न करके उनकी सेवा में लगे रहते हैं. कोई कुत्ता टहलाता है तो कोई बंगले की साफ़ सफाई करता है हद तो तब हो गई जब रमेश कुमार सिंह ने एक ट्रालीमैन को अपनी मालिश करने में तैनात कर लिया है. रोज ही सुबह-सुबह शरीर की मालिश करता हैं. फिर तो उनका विडियो और फोटो ही वायरल हो गया.

 इस मामले में सबसे जायदा हैरान कर देने वाली बात यह रही की जिन कर्मचारियों की नियुक्ति विभाग के लिए की गयी थी  वो अधिकारीयों के घर में कुत्ते घुमाते हुए देखे जा सकते हैं. यहीं नहीं कई कर्मचारी तो घरो की साफ़ सफाई करते हुए भी नज़र आये. इसी के साथ ही एक बार डीआरएम ने अपने अधिकारियो से शपथ पत्र लिए थे की उनके यहाँ बंगले पर ट्रैकमैन, की-मैंन और ट्रालीमैन नहीं है. कुछ अधिकारियो ने फर्जी सपथ पत्र दे दियें जबकि ट्रैक मेंटेनेंस का काम करने वाले कर्मचारी अधिकारियो के बंगले में कार्य देखे जा सकते हैं.