रेलवे विभाग में निकला घोटाले का “जिन्न”….

UP Special News

आगरा (जनमत) :- जहाँ एक ओर प्रदेश में कई घोटाले ने  बड़े बड़े विभागों की नींद उड़ा रखी इसी बीच अब रेलवे विभाग में भी अजीबो गरीब घोटाला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 36 करोड़ की गिट्टी में मिटटी मिलाकर इस घोटाले को अंजाम दिया गया है. करीब 200 ट्रेन गिट्टी भरकर थी. जिसकी आखरी ट्रेन को विजिलेंस की टीम ने पकड़ा. वही गिट्टियो से मिटटी छानकर खाली करने के लिए ट्रेन मथुरा जक्सन के यार्ड में कड़ी कराई गयी थी. हालाँकि एक माह बीत जाने के बाद भी यह काम नहीं हो पाया.कहीं न कहीं आरोपी अफसर इस मामले को दबाने के लिए लगे थे.

यह भी पढ़े-डीजीपी ऑफिस ऑफिसर्स कालोनी मे चोरी…

वहीँ बताया जा रहा है की 200 ट्रेन गिट्टी सप्लाई के लिए करीब 36 करोड़ का टेंडर निकाला गया था. हालाँकि मिलावट की शिकायत पर विजिलेंस ने समय रहते छापा मारकर इस घोटाले को उजागर कर दिया . हालाँकि विजिलेंस जांच के खुलासे के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने चीफ प्रिंसिपल इंजिनियर  को इसकी पड़ताल के लिए आगरा भेजा गया था. उन्होंने बैठक के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देकर विजिलेंस जांच के भरोसे ही छोड़ दिया था. कहीं न कहीं विजिलेंस की टीम ने एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश कर दिया है. जो की सराहनीय है