लोकसभा चुनाव की तैयारीक मे जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

UP Special News राजनीति

लखनऊ(जनमत). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से 9 महीने पहले ही पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गए हैं। उनका फोकस देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश पर है, जहां विपक्षी एकता की वजह से उपचुनावों में पार्टी को 3 लोकसभा सीटें गंवानी पड़ी थीं। मोदी आज शनिवार को दो दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे। 30 दिनों में यह उनका पांचवां दौरा है। मोदी के चारों कार्यक्रम प्रदेश के पांच अलग-अलग हिस्सों में हुए हैं। मोदी दो दिन में यहां करीब 64 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर वह देश के 100 शहर के मेयर समेत 1400 से ज्यादा मेहमानों को भी संबोधित करेंगे।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि उत्तरप्रदेश में एकजुट होते विपक्ष से निपटने के लिए मोदी और शाह ने नई रणनीति तैयार की है। बाकी पार्टियों से पहले उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके तहत इस बार वह राज्य में हिंदुत्व और विकास को एक साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। मोदी विकास प्रोजेक्टों की नींव रखकर जनता से रूबरू होंगे। सीएम योगी और शाह हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मोदी अब हर महीने यूपी में 2 से 4 रैली करेंगे। यह रैलियां वहां होंगी, जहां पार्टी को एकजुट विपक्ष से सबसे ज्यादा खतरा है।