विजयादशमी पर सीएम योगी ने किया विशेष अनुष्ठाान और पूजन…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत)  विजयदशमी और दशहरे के मौके पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विशेष अनुष्‍ठान और पूजन किया…इस भव्‍य आयोजन को देखने के लिए सैकड़ों की संख्‍या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.  उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में  गोरक्षपीठ के महंत मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नाथ सम्‍प्रदाय के संत और गोरक्षपीठ के महंत हैं. महंत होने के नाते उनके दायित्‍व भी बड़े हैं.

यह भी पढ़े – शराब के नशे में पुलिसवालो ने की यह करतूत….

योगी आदित्यनाथ आज एक मुख्यमंत्री नहीं बल्कि गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर की भूमिका में हैं. आज गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना के बाद योगी आदित्यनाथ ने परिसर में बने सभी मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की. नौ दिन तक जो कलश स्थापित किया जाता है, आज उसका वे विसर्जन भी करेंगे. यहां से मुख्यमंत्री एक बार फिर से अपने कक्ष में जाएंगे.  जिसके बाद भव्य विजय शोभा-यात्रा पुराना गोरखपुर स्थित मानसरोवर मन्दिर के लिए प्रस्थान करेंगी. वहां पर भगवान शंकर सहित सभी देव-विग्रहों का पूजन, आरती के उपरान्त सवारी श्रीरामलीला मैदान पहुंचेगी. यहां योगी भगवान श्रीराम का राजतिलक करेंगे. इसके बाद शोभा-यात्रा गोरखनाथ मन्दिर में वापस आयेगी.