सपा-बसपा प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाक़ात….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- अभी हाल ही में राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एडीएम सिटी द्वारा रोके जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद सपा-बसपा का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला। वहीँ इस मुलाक़ात के बाद प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौपा.  आपको बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश हवाई जहाज पर बैठने ही वाले थे की अचानक एडीएम सिटी वैभव मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री को रोक दिया ।  

यह भी पढ़े- लाखों में बेचा मकान… और अचानक गयी युवक की जान…..

वहीँ इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और अधिकारी के बीच तीखी बहस भी हुई थी. जिसके बाद भी पूर्व  मुख्यमंत्री  को प्रयागराज नहीं जाने दिया गया था। इस घटना के बाद सपाइयों द्वारा एयरपोर्ट पहुंचकर जोरदार हंगामा किया गया। प्रयागराज में तो घटना ने हिंसक रूप ले लिए था इस दौरान पुलिस की कार्यवाही से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का सिर भी फट गया। घटना के विरोध में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक, एमएलसी और कार्यकर्ताओ ने राज भवन का घेराव किया था। जिसके बाद राज्यपाल से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाक़ात की और मामले की जाँच कराने की मांग भी की गयी है ।