समाजवादी पेंशन योजना का मुद्दा मानसून सत्र में गूंजा …

UP Special News राजनीति

लखनऊ (जनमत) :-  उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल में सपा के सदस्य ने सरकार से सवाल किया कि क्या समाज कल्याण मंत्री बताएंगे कि प्रदेश में समाजवादी पेंशन योजना बंद कर दी गई है? यदि हां, तो इसके क्या कारण हैं?  समाजवादी पेंशन योजना का मामला गूंजा। समाजवादी पार्टी ने सरकार से जानना चाहा था कि क्या समाजवादी पेंशन योजना बंद कर दी गई है…

यह भी पढ़े-लावारिश शव बरामद होने से मची खलबली…

वहीँ सरकार ने जवाब भी दिया लेकिन सरकार के जवाब से असंतुष्ट सपा के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए।
समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने अपने लिखित जवाब में बताया कि समाजवादी पेंशन योजना बंद नहीं की गई है। वहीँ 13 अप्रैल 2017 को जारी शासनादेश द्वारा राज्य सरकार के माध्यम से संचालित पेंशन योजना (पूर्वनाम समाजवादी पेंशन योजना) का एक माह के अंदर विशेष अभियान चलाकर सत्यापन कराए जाने के संबंध में प्रदेश के समस्त मंडलायुक्त  और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे।