सीएम योगी करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में बारिश के कहर ने जहाँ प्रदेश को पानी पानी कर दिया गया है. कई जिले में हालत बाद से बद्दतर हो चुके हैं . इसी के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं. बारिश की वजह से कई जिलों के क्षेत्रो में तो बाढ़ जैसे हालत बन गएँ हैं. इसी के चलते चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा करेंगे .

लगातार हो रहीं बारिश के कारण जहाँ हालत ख़राब हो चुके हैं वहीँ इसके चलते नदियाँ भी उफान पर है और कई क्षेत्रो में कटान भी हो रही है. अभी चंद दिन पहले जहाँ सूखे के हालत थे वहीँ अब बारिश के चलते स्थिति अत्यंत ख़राब हो चुकी है. इस बीच बारिश की वजह से वाराणसी, इलाहाबाद, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर और गोंडा में गंगा, यमुना और घाघरा के साथ ही सहायक नदियां उफान पर हैं।वहीँ जानकारी के अनुसार सीएम भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा करेंगे.