एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधियों और सीएम के बीच हुई बैठक..

UP Special News

लखनऊ (जनमत) ;- उत्तर प्रदेश के किसानों की आय दुगनी करने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधियों और सीएम योगी आदित्यनाथ की एक बैठक आज मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में किसानों से जुड़े हुए सभी विभागों के मंत्री व अधिकारी मौजूद रहे इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के 9 क्लाइमेट जोन में एशियन डेवलपमेंट बैंक एक सर्वे कराएगा, ये सर्वे 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा, सर्वे के बाद ही तय होगा कि किस क्षेत्र में एशियन डेवलपमेंट बैंक सहयोग करेगा….

यह भी पढ़े- शोहदों की छेड़खानी से बंद हुआ कॉलेज, दोबारा खुला,

वहीँ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुताबिक अगर एशियन डेवलपमेंट बैंक सर्वे के बाद सहयोग करता है तो किसानों की आय दोगुनी होगी साथ ही कृषि क्षेत्र में प्रदेश को काफी फायदा होगा खासतौर पर दुग्ध विकास, मत्स्य ,पशुपालन के क्षेत्र में काफी कार्य किए जाने की योजना है जो आने वाले समय मे किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा।