हमने सवा करोड़ से ज्यादा शौचालय का निर्माण कराया है- योगी आदित्यनाथ

UP Special News

फतेहपुर (जनमत) :- उत्तरप्रदेश को 2 अक्टूबर 2019 तक पूरी तरह से खुले से  शौच से मुक्त कर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शनिवार को बताया की यूपी   कि उनकी सरकार ने बीते 17 महीनों में  सवा करोड़  से ज्यादा शौचालय का निर्माण कराया है. योगी ने नमो एप के जरिए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के अंतर्गत ‘स्वच्छ ही सेवा आंदोलन’ के लांच के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से संवाद में कहा, “चार वर्ष पहले राज्य के  लगभग एक लाख गांवों में सफाई  पहले कहीं न कहीं सपने की ही बात थी.

यह भी पढ़े –बहन के अंतिम संस्कार में आये भाई की गोमती में डूबकर मौत …

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश में सफाई का कवरेज केवल 23 प्रतिशत था।भाजपा नेता ने कहा, “और हम मार्च 2017 में सत्ता में आए। हमने सफाई अभियान को एक आंदोलन की तरह लिया और केवल 17 महीने में हम 1.36 करोड़ शौचालय का निर्माण करने में सक्षम हुए। 2 अक्टूबर 2014 से मार्च 2017 तक राज्य में केवल 25 लाख शौचालय का निर्माण हुआ था।