पंजाब में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की घुसने की सूचना से हाई अलर्ट ….

पंजाब और हरियाणा

पंजाब (जनमत) :- अभी हाल ही में देश के सेनाध्यक्ष बिपिन रावत यह ने यह बयान दिया था की पंजाब में आतंकियों की घुसपैठ हो सकती है और इस राज्य में आतंकी अपनी पैठ मजबूत करने में लगे हुए हैं. इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयीं है. आतंकी जाकिर मूसा  की पंजाब में घुसने को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार पठानकोठ आतंकी हमले की घटना से सबक लेते हुए पुलिस ने राज्य में चौकसी बढ़ा दी है। पंजाब पुलिस की तरफ से आतंकी जाकिर मूसा की तस्वीर जारी की गई है।

यह भी पढ़े- बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने संभाला मोर्चा…

वहीँ पुलिस के अनुसार हमारे पास इस बात की जानकारी थी कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने फिरोजपुर के रास्ते में पंजाब में घुसपैठ की है। जगह-जगह तलाशी ली जा रही है।एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा- हमें उसके अमृतसर के पास होने की खुफिया जानकारी मिली थी।  इसलिए एहतियाती ये कदम उठाए गए हैं। शहर में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।