छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने इस चर्चित योजना पर लगाई रोक…

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

देश-विदेश (जनमत) :- छत्तीसगढ़ के  नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने पूर्ववर्ती सरकार की बहुप्रतीक्षित और चर्चित योजना को फिलहाल स्थगित कर दिया है. पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल फोन वितरण की शुरुआत की थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट करार दिया था। जानकारी के मुताबिक  वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान पूर्व सरकार की सरकारी मोबाइल फोन वितरण योजना को  रोकने का  फैसला  लिया गया  है।

यह भी पढ़े-यौन शोषण के आरोप से आहत अधिकारी ने की आत्महत्या..


आपको बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री रमण सरकार ने राज्य में संचार क्रांति योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत 50 लाख परिवारों की महिलाओं और छात्रों को मुफ्त मोबाइल फोन वितरित करना था।  वहीँ बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री बघेल ने जिलों में सरकारी मोबाइल फोन वितरण को फिलहाल अगली सूचना तक  रोकने का  निर्देश जारी कर दिया है.