दुष्कर्म के दोषियों को सजा देने के मामले में यह राज्य अव्वल…

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

भोपाल (जनमत) :- अभी कुछ दिनों में महिलाओं के प्रति अपराध जहाँ बढ़ा है वहीँ इसपर लगाम लगाने के लिए अब दोषियों को सजा भी तेजी से दी जा रही है. वहीँ इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की अदालतों ने करीब एक साल के भीतर ही  150 से ज्यादा  दुष्कर्मियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह अकेला ऐसा राज्य है जो सरकारी अभियोजकों को अपराधियों को कड़ी सजा  देने में कामयाब रहा है.

आपको बता दें की ट्रायल अदालतों ने 28 फरवरी से अबतक के 16 मामलों में मौत की सजा सुनाई। इनमें से उच्च न्यायालय ने तीन मीमलों में मौत की सजा पर मुहर लगाई। वहीं तीन मामलों में फांसी की सजा को घटाकर आजीवन कारावास कर दिया गया। जिसमें से 14 मामलों में पीड़ित नाबालिग थीं। वहीँ इतने कम समय में देश के अंदर सजा-ए-मौत देने के मामले में यह संख्या सबसे ज्यादा है। हालाँकि इस मामले में  नाबालिग एक दर्जन से ज्यादा पीड़ित नाबालिग थीं.