बसपा सुप्रीमो ने विधानसभा उम्मीदवारों की सूचि की जारी

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राजनीति

भोपाल(जनमत).बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय(BSP) ने आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। बसपा के प्रदेश प्रभारी राम अचल राजभर ने पार्टी की पहली लिस्ट जारी करते हुए साफ़ कहा कि मौजूदा 4 विधायकों में से 3 को दोबारा मौका दिया गया है।

बसपा ने मुरैना के दिमनी विधानसभा से अपनी पार्टी के विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया का नाम लिस्ट में सम्मिलित नहीं किया है। बसपा ने जो लिस्ट जारी की है उसमें मुरैना, रीवा, दमोह, सतना सहित अपने प्रभाव वाले अन्य इलाके शामिल हैं। प्रदेश प्रभारी ने मप्र में अलायन्स की संभावना से फिलहाल इंकार किया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी क्योंकि अभी तक किसी भी पार्टी से अलायन्स को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। बसपा के संस्थापक कांशीराम ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर से ही चुनावी राजनीति का सफर शुरू किया था।

इसी के मतेनजर इस साल छत्तीसगढ़ में होने वाला विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) मिलकर लड़ेंगे। कांग्रेस और भाजपा के अलावा बसपा ही ऐसी पार्टी है

ये भी पढ़े –

नवाज शरीफ की रिहाई पर लटकी तलवार