सीएम की धमकी के बाद राहुल गाँधी के बदले सुर…

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राजनीति

भोपाल (जनमत) :- देश के कई राज्यों में चुनावो में कई राज्यों में चुनावी बयार छाई है. जिसके चलते नेताओं के बयानों का दौर भी ज़ारी हो गया है यह बात अलग है की यह बयान कुछ दिन ही चर्चाओं में रहेंगे और इसके बाद लोग इसे भूल जाएंगे. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के सीएम  ने कांग्रेस अध्यक्ष पर  निशाना साधा और कानूनी कार्यवाही करने तक की धमकी दे डाली .

इसके बाद  कांग्रेस अध्यक्ष  ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा कि सीएम ने पनामा नहीं ई-टेंडरिंग और व्यापमं घोटाला किया है।  आपको बता दे की  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने  अभी हाल ही आरोप लगाया था कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम पनामा पेपर्स घोटाले में शामिल है। राहुल गांधी ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि भाजपा में इतना भ्रष्टाचार है कि मैं कल कन्फ्यूज हो गया था। मध्य प्रदेश के सीएम ने पनामा नहीं किया, उन्होंने तो ई-टेंडरिंग और व्यापमं घोटाले किए हैं जिसे बताने में भी भ्रम की स्थिति बनना कोई बड़ी बात नहीं है.