लंबित विवेचनाओ के निस्तारण में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी -बी. सी. दुबे

UP Special News क्षेत्रीय समाचार

अमेठी (जनमत) : पिछले काफी समय से लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के लिए आज विवेचना दिवस का आयोजन किया गया इस अभियान में जिले के सभी थानों की पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी इस दौरान कई मामलों का निस्तारण कर दिया गया।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लंबित पड़ी विवेचनाएं को निस्तारण के लिए विवेचना दिवस का आयोजन किया गया रविवार को भी लंबित विवेचनाओं की प्रगति के बारे में निस्तारण की समीक्षा की जायेगी इसमें अधिकारियों व थाना निरीक्षकों की मौजूदगी
में उप निरीक्षकों ने सामूहिक रूप से थाना परिसरों में बैठकर लंबित विवेचनाओं का निस्तारण किया ।

निस्तारण में कोई लापरवाही बर्दाश्त नही

पुलिस सूत्रों से सूचना मिली है कि इस दौरान कई विवेचनाओं में फाइनल रिपोर्ट लगाई गई विवेचना दिवस में निस्तारित विवेचनाओं की जानकारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने मुसाफिरखाना कोतवाली का निरीक्षण किया अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी बीसी दुबे ने कहा जिन थानों में लंबित विवेचना शेष पड़ी है वह शीघ्र ही इसका निस्तारण कर दें इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शुकुल बाजार में लंबित 6 विवेचनाएं निस्तारित की गई

शुकुल बाजार थाना परिसर में विवेचना निस्तारण दिवस का आयोजन किया गया जिसके तहत विभिन्न मामलों में लंबित 6 विवेचनाएं निस्तारित की गई प्रथम दिन थाना परिसर में इकतीस विवेचना लंबित थी जिसमें से 6 का निस्तारण किया जा चुका है बाकी बची विवेचनाओं को निस्तारित किया जा रहा है थानाध्यक्ष बाजार शुक्ल राजकेशर सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिव जनम यादव, उपनिरीक्षक एसबी सिंह, उप निरीक्षक एबी बेलदार, उप निरीक्षक मिथिलेश सिंह, उपनिरीक्षक सुजीत सिंह ,उप निरीक्षक जंग बहादुर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से थाना परिसर में लंबित विवेचनाओं का निस्तारण किया गया ।