आरबीआई ने जारी किया 100 रुपये के नये नोट का नया डिजाइन

दिल्ली / एनसीआर

नई दिल्ली(जनमत).रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई)ने कुछ समय पहले  10, 50, 500, 2000 के नये नोट जारी करने के बाद अब एक नया 100 रुपये का नोट जारी करने जा रहा है इस 100 के नोट की पहली तस्वीर आरबीआई ने जारी कर दी है| इस नोट पर पीछे की तरफ गुजरात के ऐतिहासिक रानी की बाव का चित्र बनाया गया है |

सूत्रों के अनुसार 100 रुपये के नए नोट के डिजाइन को अंतिम रूप मैसूर की उसी प्रिंटिंग प्रेस में दिया गया, जहां 2000 के नोट की छपाई होती है | इस नोट के साइज की बात करें तो यह 50 रुपये के नए नोट से बड़ा और मौजूदा 100 रुपये के नोट से छोटा होगा | माना जा रहा है कि यह नोट जल्द ही बाजार में चलन में आ जाएगा |

ये भी पढ़े –

सोशल मीडिया का हो रहा दुरूपयोग: श्री ओपी सिंह