जमीन अधिग्रहण के दौरान … इस बात का रखा जाये ध्यान

दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली एनसीआर (जनमत) :– केंद्र सरकार ने ज़मीन अधिग्रहण को लेकर किसानो के हित में एक फैलसा किया है. अब  किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के लिए उनकी तैयार फसल अब बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा. वहीँ अभी तक  हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहित करते समय बड़ी तादाद में फसल काट दी जाती थी जिससे किसानों को काफी नुकसान  झेलना पड़ता था लेकिन सरकार ने तय किया है कि जब तक फसल कट ना जाये तब तक जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। इससे किसानो को होने वाले आर्थिक नुक्सान से बचाया जा सकेगा.

यह भी पढ़े-अब गरीबी की वजह से भीख मांगना नहीं अपराध …

इसी के साथ ही  केंद्रीय सड़क परिवहन सचिव यासिन मलिक ने कहा है कि प्राधिकरणों से इस बारे में चर्चा की गई है। बताया जा रहा है की अधिग्रहण के दौरान किसानों की फसल को नष्ट करने का मुआवजा भी देना पड़ता है और ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस फैसले से जहाँ किसानो की खड़ी फसल नहीं नष्ट की जाएगी तो किसानो को राहत ज़रूर मिलेगी. अब अधिग्रहण के बाद फसलो के काटने तक का इंतज़ार किया जाएगा जिससे किसान के साथ ही सरकार का भी फायदा होगा.