बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग वाली याचिका हुई खारिज..

दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- देश में जहाँ कुछ राज्यों में चुनाव अपने अंतिम दौर में हैं वहीँ इनके नतीजे भी ज़ल्द ही आने वाले हैं. इसी के बाद ही कुछ राज्यों में चुनाव होंगे और फिर देश का सबसे बड़ा चुनाव लोक सभा चुनावो को भी अब ज्यादा दिन नहीं हैं. वहीँ इसी बीच एक एक बार फिर ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया गया था जिसमे आगामी चुनावों को बैलट पेपर के माध्यम से कराएँ जाने की बात कही  गयी थी.

यह भी पढ़े- पेट्रोल-डीजल के दामो में गिरावट का दौर रहेगा ज़ारी…

हालाँकि इस मामल एमे सुप्रीम कोर्ट ने  सुनवाई करते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग वाली याचिका को ही खारिज  कर दिया है। वहीँ इस याचिका में कहा गया था कि 2019 में होने वाले लोकसभा और राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर का इस्तेमाल होना चाहिए। जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया.