रेलवे ने दी यात्रियों को ये बड़ी सौगात

दिल्ली / एनसीआर

नई दिल्ली(जनमत): जहाँ एक ओर देश डिजिटलाइस होता जा रहा है और छोटी से लेकर बड़ी जानकारिया हमारी उंगलियों पर हमें मिलने लगी हैं इसी के साथ ही रेलवे ने भी आम लोगो की परेशानियों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है जो की यात्रियों के लिए बहुत ही सुविधाजनक होगा आपको बता दे की रेल मंत्रालय ने देश भर में ट्रेनों के जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरु कर दी है| यात्री रेलवे के यूटीएस मोबाइल एप को डाउनलोड कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं| लेकिन पेपरलेस जरनल टिकट एक बार बुक कराने के बाद रद्द नहीं होगा|

रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात गिरीश पिल्लेई ने कहा कि जरनल टिकट खरीदने के लिए दो विकल्प होंगे| इसमें एक विकल्प पेपरलेस टिकट बुकिंग होगा| टिकट बुक करने के बाद यात्री के मोबाइल पर ट्रेन नंबर, कहा से कहा यात्रा, तारीख, धनराशि आदि का जिक्र होगा| हालाकि दूसरे विकल्प में यात्री टिकट बुक करने के बाद टिकट काउंटर, ऑटोमैटिक वेडिंग मशीन आदि से टिकट का प्रिंट ले सकेगे| प्रिंट वाले की रद्द कराया जा सकेगा| जिससे अब लोगो को लाइन लगाने की ज़रुरत नहीं होगी और टिकट भी आसानी से बुक किया जा सकेगा.