सरकार ने आईटीआर भरने की डेडलाइन बढ़ाई

दिल्ली / एनसीआर

नई दिल्ली(जनमत). वर्ष 2018-19 में कुछ श्रेणी के आयकर रिटर्न भरने की की डेडलाइन को सरकार ने एक महीने की बड़ा दी है। आय कर विभाग ने आईटीआर भरने की डेडलाइन एक महीने और बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने आईटीआर भरने के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई को बड़ा कर 31 अगस्त कर दिया है.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज  ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की आखिरी तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. पहले इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी. नए आयकर रिटर्न फॉर्म को अप्रैल के शुरू में अधिसूचित किया गया था.

ऐसे करदाताओं जिनके खातों का ऑडिट नहीं होना है, उन्हें अपना ई-आयकर रिटर्न 31 जुलाई तक भरना था. वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘इस मामले पर विचार के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस श्रेणी के करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है. मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि देश के कई हिस्सों से रिटर्न भरने में आ रही परेशानी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.