सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की फांसी टालने की मांग…

दिल्ली / एनसीआर

नई दिल्ली (जनमत) :  सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप और हत्या के चारों दोषियों की फांसी की सजा को बरकरार रखते हुए रिव्यू पिटिशन खारिज कर दी है। जानकारी के अनुसार निर्भया गैंगरेप के दोषी पवन , मुकेश और विनय की फांसी की सजा बरकार रखी गई है। इसी के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है।

यह भी पढ़े-रंजिश में दो व्यक्तियो को मारी गोली, एक की हुई मौत…

आपको बता दे  इन तीनों दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में फांसी की सजा के खिलाफ अपील की थी। हालंकि इस मामले के चौथे दोषी अक्षय ने पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं की थी। इस मामले में चारों को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सज़ा दी थी। वहीँ निर्भया गैंगरेप और मर्डर के मामले में दोषियों की रिव्यू पिटिशन  को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस दौरान निर्भया का परिवार भी कोर्ट में मौजूद था। आपको बता दें कि पिछले साल 5 मई को सुप्रीम कोर्ट ने इन चारों को फांसी की सजा सुनाई थी.