अपने पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड

खेल जगत

खेल(जनमत): एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे  मुकाबले में मंगलवार को टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपना पहला एकदिवसीय डेब्यू किया। इसी के साथ साथ सिराज के नाम पहले  मैच में ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

सिराज एडिलेड  में सबसे खर्चीले गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने इसी के साथ साथ 10 ओवरों में 76 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया। इंटरनेशनल  एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू मैच में भारत के सबसे महंगे गेंदबाज की बात की जाएगी तो इस सूची में करसन घावरी टॉप पर हैं।

वही अगर 50 ओवरों के मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय गेंदबाज की बात की जाए तो सिराज ने इस मामले में अमित भंडारी के रिकॉर्ड को तोड़ा है। भंडारी ने साल 2000 में ढाका में पाकिस्तान के विरुद्ध  डेब्यू एकदिवसीय मैच में 75 रन दिए थे।

ये भी पढ़े-सुविधा के मामले में अब VIP होगी शताब्दी एक्सप्रेस