इंग्लैंड के इस ख़िलाड़ी ने रचा विश्व रिकॉर्ड

खेल जगत

खेल जगत(जनमत).सोमवार को इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक ने भारत के खिलाफ खेलते हुए पांचवें टेस्ट के चौथे दिन एक नया इतिहास रच है। एलिस्टेयर कुक दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने 141 साल के टेस्ट इतिहास में अपने पहले और अंतिम टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाये है.

कुक ने अपना डेब्यू टेस्ट भारत के खिलाफ मार्च 2006 में नागपुर में खेला था, जिसमें उन्होंने 60 और नाबाद 104 रन बनाए थे। इससे पहले यह करिश्मा दक्षिण अफ्रीका के ब्रूस मिचेल ने किया था।

मिचेल ने 15 जून 1929 को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमश: 88 और नाबाद 61 रन बनाए थे। मिचेल ने अपना अंतिम टेस्ट 5 मार्च 1949 को पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, इसमें उन्होंने 99 और 56 रन बनाए थे।

 ये भी पढ़े –

इस बार विधानसभा चुनाव के बाद आएंगे इन अपराधों के आंकड़े