इस मैच के लिए ‘शर्मा जी” को दिया गया आराम

खेल जगत

खेल(जनमत): भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया| रोहित टी20 क्रिकेट में दुनिया के पहले बलेबाज बनगए है जिन्होंने 4 सेंचुरी लगया है| वही खबरों के अनुसार रोहित को न्यूजीलैंड ए के विरुद्ध 4 वनडे मैच रिलैक्स दिया गया है।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने टीम इन्डिया के मैनेजमेंट से राय लेने के बाद से रोहित के वर्कलोड के मद्देनजर उन्हें रिलैक्स की सलाह दी गई। रोहित को न्यूजीलैंड ए के विरुद्ध 16 नवंबर से होने वाले 4 वनडे मैच के लिए भारत ए टीम में चुना गया था रोहित अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में 21 नवंबर को होने वाले पहले इंटरनेशनल टी20 मैच के लिए खेलेगे ।

रोहित के लीड में पिछले दिनों भारत को वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 श्रृंखला में 3-0 से जीत दिलाई थी। रोहित को लंबी अवधि के मैच की प्रैक्टिस मिल सके इसलिए उन्हें भारत ए टीम में शामिल किया गया था, वही अगर रोहित इस मैच में खेलते तो उनके पास ब्रिस्बेन पहुंचने के लिए मात्र एक दिन ही बचता अजिंक्य रहाणे इस चार दिवसीय मैच में भारत ए टीम की कमान संभालेंगे।

ये भी पढ़े –

#MeToo का असर: “सिनटा” से हुई संस्कारी बाबू जी की छुट्टी