डीडीयू में दो छात्र गुटों में मारपीट, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :-  गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 13 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव से पहले ही माहौल गर्मा गया है छात्र नेता अपने समर्थकों के साथ पूरे गुंडई पर आमादा हैं आज चुनाव प्रचार के दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए इसके बाद गेट के बाहर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और जमकर उत्पात मचाया सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले मूकदर्शक बनी रही फिर इसके बाद जमकर लाठियां बरसाई तब जाकर भीड़ तितर-बितर हो सके अभी तक छात्रों के बीच भाभी कार्य योजना को लेकर जाने वाले छात्र नेता प्रचार और संपर्क के दौरान अब काफी आक्रामक देखे जा रहे हैं बताया जा रहा है कि भिड़ंत के दौरान छात्रों के घुटने 3 प्रोफेसरों को भी पीट दिया है हलाकि घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार कर दिया है लेकिन कैंपस में चल रही चर्चाओं पर कांदे तो टीम प्रोफेसर पीटे गए हैं आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने लाठियां भास्कर छात्रों को काबू में कर लिया है और दो छात्र नेताओं को कैंट थाने ले गई ।

यह भी पढ़े-  बसपा ने बनाई भारत बंद के दौरान कांग्रेस से दूरी….

दरअसल गोरखपुर विश्वविद्यालय में 13 सितंबर को चुनाव होना है ऐसे में हर छात्र नेता जो आजमाइश पर उतारू है बताया जा रहा है कि आज छात्रों के बीच संपर्क करते हुए विधि विभाग के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल दुबे और अखिल विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद प्रत्याशी रंजीत सिंह श्रीनेत आमने-सामने आ गए अब तू तू मैं मैं से शुरू होकर बाद में मारपीट में तब्दील हो गई दोनों के समर्थक जमकर उत्पात मचाया और गेट के बाहर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर चुनाव की सूचित पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाले अराजक तत्वों को किसी तरह खदेड़ा पुलिस को लाठियां बरसाता देख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े नेता और छात्र भाग खड़े हुए घटना के बाद से यूनिवर्सिटी में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है ।एसपी सिटी विनय कुमार सिंह छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर विश्वविधालय में दो छात्र गुटों में कहा सुनी के दौरान मार पिट हो गई जिसको नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है अभी स्थिति नियंत्रण में है|