बसपा ने बनाई भारत बंद के दौरान कांग्रेस से दूरी….

UP Special News राजनीति

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा  प्रमुख  मायावती ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर जहाँ एक और  पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा  वहीँ दूसरी और कांग्रेस  पर भी हमला बोला.   बसपा प्रमुख के अनुसार  महंगाई के मुद्दे पर भाजपा  के साथ ही कांग्रेस एक  जैसे ही हैं. महंगाई को बढाने में किसी ने कोर कसर नहीं छोड़ी है. कहीं न कहीं यह दोनों ही एक ही थाली के चट्टे बट्टे है.

यह भी पढ़े-प्रदेश में भारत बंद का असर रहा आंशिक ….

जहाँ कांग्रेस ने महंगाई को देखते हुए  भारत बंद  के द्वारा  पेट्रो पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद में  बसपा अपनी तरफ से शामिल भी नहीं हुई थी । भारत बंद में कांग्रेस को सपा-रालोद सहित करीब बीस से ज्यादा दलों का समर्थन मिला था. वहीँ मायावती के अनुसार वर्तमान सरकार अपने उद्योगपति दोस्तों को नाराज नहीं करना चाहती इसलिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं करना चाहती। हालाँकि आम जनता इसका जवाब इनको ज़रूर देगी और आने वाले चुनावों में इन्हें आइना दिखायेगी.