मुलायम के पक्ष में माया का ऐलान….साइकिल के निशान का रखें ध्यान….

UP Special News

देश/विदेश (जनमत) :- राजनीती में कुछ भी हमेशा के लिए स्थाई नहीं होता, वहीँ सभी तरफ की अटकलों पर विराम लगातें हुएं 24 साल बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ सियासी मंच साझा किया. । इस दौरान मायावती ने मुलायम सिंह को पिछड़ों का असली नेता बताया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर भी सवाल उठाए और इस दौरान मुलायमसिंह यादव को पिछड़ों का असली नेता बताया.

 

आपको बता दे कि ये मौका था मैनपुरी में गठबंधन की संयुक्त रैली का।मायावती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह ने सभी वर्गों को जोड़ा है। वो नरेंद्र मोदी की तरह नकली और फर्जी पिछडे़ वर्ग के नहीं है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अगड़ी जाति के हैं, लेकिन सत्ता का दुरुपयोग करते हुए खुद को पिछड़ा घोषिेत कर दिया। वहीँ बसपा सुप्रीमो ने इस अवसर पर कहा कि पिछड़ों के असली नेता मुलायम सिंह ही हैं। मुलायम सिंह के लिए जनता से वोट की अपील करते हुए मायावती ने कहा कि आप लोग साइकिल के निशान को भूलें नहीं। इस बार मुलायम सिंह यादव को भारी मतों से जिताएं। यहीं मेरी आप सभी से गुज़ारिश है.