विदाई से पहले मतदान… समझदारी की पहचान…

UP Special News

देश-विदेश (जनमत) :- देश में चुनावों का दौर जारी है और मतदान का दौर भी जरी है. वहीँ इस सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व में हमारे देश के मतदाता भी पीछे नहीं हैं। सुबह से ही मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन उससे पहले से ही मतदाताओं ने कई जगहों पर लंबी कतार लगा ली है। चाहे शादी हो या विदाई, परीक्षा हो या पढ़ाई लेकिन लोग अपने मतों के अधिकार का प्रयोग करने से कभी पीछे नहीं रहते।

आपको बता दे कि अलीगढ़ से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं। अलीगढ़ की एक युवती का परिवार, जिसने बेटी की विदाई से पहले मतदान कराया। अलीगढ़ के मोहल्ला खाइडोर कानूनगोयन में शादी के बाद विदा होती दुल्हन ने अपने मत का प्रयोग किया। चमन वर्मा की बेटी अंशु वर्मा ने शादी के जोड़े में मतदान केंद्र पहुंची और वोट दिया। इसके बाद वह अपने घर पहुंची और फिर फिर उसकी विदाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीँ इसी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की देश में युवाओं के साथ ही सभी वर्गों में मतदान का ख़ासा रुझान है,देश के इस पर्व में हर कोई अपनी भागीदारी के प्रति जिम्मेदारी समझता है.