लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में खाकी के दामन पर लगे दाग हटने का नाम नहीं ले रहे है। इस बार भी खाकी की करतूत का मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है। अपनी करतूत से सुर्खियों में रहने वाला लखनऊ का गोमतीनगर थाना एक बार फिर चर्चा में है। पुलिस कर्मी द्वारा यहाँ निजी कम्पनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या करने का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि गुरुवार की देर रात इसी थाने के इलाके में खाकी की करतूत का मामला सामने आया है। इस बार सिपाही ने नहीं बल्कि एएसपी स्तर के अधिकारी ने विभाग को शर्मसार किया है। यहाँ भाजपा नेता के मेलॉस होटल में गुरुवार की देर रात डीजीपी ऑफिस में तैनात एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने शराब के नशे में धुत होकर होटल के कर्मचारियों को मारा पीटा और जमकर होटल में तांडव मचाया।
यह भी पढ़े- इस सब्जी में हैं सेहत का खजाना…
वहीँ सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एडिशनल एसपी का बचाव किया और होटल के कर्मचारियों से ही अभद्रता और गाली गलौज करने लगी। मामला बढ़ता देख गोमतीनगर सीओ मौके पर पहुँचे और मामले को शांत कराया। वहीँ होटल के कर्मचारी ने बताया कि पुलिस अधिकारी की गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और वह होटल की सीसीटीवी चेक करने के लिए आए। हम लोगों ने बोला सर 2 मिनट रुकिए चेक करवाते हैं इतने में भड़क गए और गाली गलौज करने लगे और मारपीट करने लगे इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने पुलिस अधिकारी को देख कर हम लोगों के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज भी करने लगी।