देश- विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में पाकिस्तान की और से करतारपुर साहिब कोरिडोर को की शुरुवात की गयी वहीँ वहीँ पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सार्क बैठक के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा। विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस्लामाबाद में मंगलवार को एक सम्मेलन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के विजयी भाषण की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि भारत एक कदम आगे बढ़ाएगा, तो पाकिस्तान दो कदम आगे बढ़ाएगा। हालांकि पाकिस्तान द्वारा पीएम मोदी को निमंत्रण दिए जाने के दांव को भारत ने कोई तरजीह नहीं दी है।
यह भी पढ़े- क्या ये बच्चे इस देश के नागरिक नहीं हैं- सुप्रीम कोर्ट
वहीँ जानकारी के अनुसार भारत सार्क का अभिन्न हिस्सा है और उसे किसी विशेष निमंत्रण की जरूरत नहीं होती है, हालाँकि आपको बता दे की होने वाले इस सम्मेलन की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है लेकिन भारत इस सम्मलेन में शामिल होगा या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा.