लखनऊ(जनमत):- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निजी स्कूलों की मनमानी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों छात्र – छात्रों पर काफी भारी पड़ रही है। इनकी मनमानी और तानाशाही का आलम यह है कि पुलिस प्रशासन भी इनके आगे बेबस हो जाता है।
बात कर रहे हम ठाकुरगंज के ब्राइट कैरियर स्कूल की तानाशाही की। दरअसल यहाँ एक प्रतियोगी परीक्षा का एग्जाम था और रिपोर्टिंग का समय 10 बजे का था। आरोप है कि तय समय से पहले ही छात्र और छात्राएं सेंटर पर पहुंच गए थे बावजूद उनको अंदर नहीं जाने दिया गया। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन चुनिंदा लोगों की ही एंट्री कर रहा था जिसके कारण सभी छात्र और छात्राएं बिफर पड़े और हंगामा करना शुरू कर दिया।
हंगामा हुआ तो पुलिस की टीम भी मौके पर आई लेकिन बेबसी बताकर उसने भी अपना पल्ला झाड़ लिया और चलते बने। परीक्षा केंद्र प्रबंधन की तानाशाही और पुलिस की बेबशी से आहत छात्र और छात्राएं काफी देर तक अपनी नाराज़गी का इज़हार करते रहे लेकिन कोई भी इनके दर्द को सुनने और जानने वाला नहीं था।
Posted By:- Amitabh Chaubey