बहराइच(जनमत) :- उत्तर प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था की हालत का अंदाज़ मात्र इस बात से लगाया जा सकता है की प्रदेश के मात्र एक जिले में मासूमो की मौत का आकड़ा सत्तर के पार कर गया है. आपको यह जानकार बेहद हैरानी होगी की यह मौते किसी गंभीर बीमारी से न होकर केवल बुखार से हुई हैं. बहराइच जिला अस्पताल में बुखार ने पैतालीस दिन में 70 मासूम बच्चे काल के गाल में समां गएँ.
यह भी पढ़े-स्कूल में मासूम छात्रा से हुआ गैंगरेप …..
वहीँ जानकारी के अनुसार अस्पताल में 24 घंटे के दौरान करीब पांच बच्चों की मौत हुई है। इस अस्पताल में ज्यादातर बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा और बलरामपुर के मरीज आते हैं। अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. वहीँ 86 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनमें से कई मासूमों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बुखार के सबसे ज्यादा शिकार बच्चे हो रहे हैं।