“हर घर तिरंगा अभियान” में “विभागीय अधिकारी” करें संपूर्ण “तैयारियाँ”:- जिलाधिकारी नेहा जैन

UP Special News

कानपुर, देहात  (जनमत ) :- जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारी के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागवार कार्यक्रम के माइक्रो प्लान की चर्चा की गई। बैठक में ग्राम्य विकास विभाग, नगर विकास, पुलिस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग आदि विभागों की कार्ययोजना पर  बैठक में चर्चा की गयी है | जिलाधिकारी ने कहा की शासन के गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के दौरान ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान चलाकर कराई जाए तथा समस्त विभाग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा अवश्य ले |

प्रतिष्ठानों दुकानों सरकारी भवनों आदि के इमारतों को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रंगाई पुताई अवश्य किया जाए, जिलाधिकारी ने युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिता कबड्डी खो-खो इत्यादि का आयोजन कराएं, वही वही जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किसान गोष्ठी किसान मेला इत्यादि का आयोजन कराएं तथा उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित भी करें। बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय आदि उपस्थित रहे।

 

Reported By – Akhilesh Trivedi 

Published By – Vishal Mishra