सिद्धार्थनगर (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में विद्युत विभाग के खंबों पर प्राइवेट केबल वाईफाई एवं उनकी मशीनें अभी भी लगी हुई हैं | और यह केवल वह मशीनें हादसों को दावत दे रहे हैं बल्कि विभागीय राजस्व को भी नुकसान पहुँचा रही है | जिसको लेकर हफ्ते भर पहले एक्सईएन बिजली विभाग आरके कुशवाहा से बात की गई थी | जिसमें उन्होंने मामले में दो-तीन दिन में कार्यवाही की बात कही थी लेकिन मामले में अभी तक अब हफ्ते भर बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर जिसको लेकर आज बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ई.एस के पासवान के सामने रखा गया |
जिसके बाद उन्होंने मामले में कहा कि बिजली के पोल पर किसी भी प्रकार के अनऑथराइज्ड केबल नहीं लगाया जाने के परमिशन नहीं है और मामले को लेकर कर्मचारियों, जेई व अन्य विभागीय अधिकारियों हटवाने के लिए निर्देशित किया गया है | वहीं विभागीय एक्सईएन के दो-तीन दिन में कार्यवाही के मामले को भी अधीक्षण अभियंता के सामने रखा गया तो उन्होंने कहा कि इस समय रेवेन्यू कलेक्शन व केवाईसी अपडेट का जोरदार अभियान चल रहा है और जैसे ही वह कार्य खत्म होंगे वह इस इस कार्य में लगेंगे और इसे हटवाएंगे।
आपको बता दे मुख्यालय समेत जिले भर में सरकारी बिजली के खंबों पर प्राईवेट कंपनियों के वाई फाई नेटवर्क की तारे जिनमें एयरटेल यूनिवर्सल नेट समेत विभिन्न कंपनियों की तार होल्डिंग सेटअप बॉक्स एवं अन्य मशीनें विद्युत के पोलों पर देखी जा सकती हैं | वहीं , विभागीय मिलीभगत से खंभों पर नियम विरुद्ध तरीके से चल रहा है यह गोरखधंधा और जिम्मेदार विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है जिम्मेदार पूरी तरीके से मामले को लेकर बेखबर बने हुए हैं और मामले में विभाग कितनी कार्यवाही करेगा यह भी देखने वाली बात होगी।