रामपुर (जनमत ) :- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर से है | जनपद रामपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहाँ पर सीमा नाम की महिला ने थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई कि मेरा पति राजीव लापता है | पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी | तफ्तीश में जो चीजें सामने आई उसको देख कर पुलिस भी हैरान रह गई | जिस पत्नी ने पति को गुमशुदगी दर्ज कराई थी | असल में वही अपने पति की कातिल निकली है | जी हाँ पुलिस का मानना है कि पत्नी और उसके आशिक ने राजीव मृतक को रास्ते से हटाने के लिए ऐसी घटना को अंजाम दिया है क्योंकि सीमा और राहुल आपस में प्यार करते थे और यह दोनों शादी करना चाहते थे | इसीलिए राजीव को हटाने के लिए पत्नी और प्रेमी ने तीन अन्य सुपारी किलर सुपारी देकर हत्या करवा दी और शव को दफना दिया पुलिस ने पत्नी सीमा और प्रेमी राहुल को पकड़कर पूछताछ की तो इन्होंने सब राज पुलिस के सामने उगल दिए | पत्नी और प्रेमी राहुल की निशानदेही पर राजीव मृतक के शव को बरामद किया गया l और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है फिलहाल यह हत्या पत्नी ने अपने प्रेमी और तीन अन्य सुपारी किलर के साथ घटना को अंजाम दी गई थी | फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया है और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है |
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया सीमा ने 28 तारीख को आकर थाना कोतवाली पर एक गुमशुदगी की तहरीर दी कि उसका पति राजीव कुमार 272 से लापता है और पता नहीं चल रहा है | उसकी तहरीर के आधार पर 28/2 को गुमशुदगी दर्ज कर ली गई लेकिन मुखबिर की सूचना पर और इनके गतिविधियों पर यह संदेह हुआ कि इस महिला ने अपने पति को मरवाया है | उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो इस महिला ने पूरी बात बताई |मेरा पति शराबी था और महिला को परेशान करता था और को उसके पड़ोसी राहुल से प्यार हो गया था |
राहुल और सीमा यह योजना बनाई राजीव कुमार पति को रास्ते से हटा दिया जाए राजीव के मरने के बाद राहुल और सीमा शादी कर लेंगे और उसकी नौकरी उसकी पत्नी सीमा को मिल जाएगी क्योंकि मृतक राजीव बिजली विभाग में सरकारी नौकरी करता था | सीमा और राहुल ने राजीव कुमार मृतक की सुपारी दी | अहमदाबाद शहजाद नगर में पड़ता है | वहाँ सुपारी 160000 की तीनों युवकों को पकड़ लिया गया है | जिन को सुपारी दी गई थी इनकी निशानदेही पर डेड बॉडी को बरामद कर ले गया है 5 लोगों को जेल भेजा जा रहा है जिस स्कूटी से यह ले गए थे वह स्कूटी भी बरामद कर ली गई है इस मामले में मृतक के भाई चंद्रपाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Reported By :- Abhishek
Published By :- Vishal Mishra