फेसबुक पर प्रधानमंत्री व धर्म विशेष के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोपी पोस्टकर्ता पहुंचा सलाखों के पीछे

CRIME

भदोही (जनमत ) :- फेसबुक पर प्रधानमंत्री व धर्म विशेष के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोपी पोस्टकर्ता पहुंचा सलाखों के पीछे सोशल मीडिया टीम द्वारा पोस्ट का त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना सुरियावां पर सुसंगत धाराओं में कराया गया अभियोग पंजीकृत सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्टों पर सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार रखी जा रही सतर्क दष्टि|

डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा सोशल मीडिया सभी प्लेटफार्मों की सतत निगरानी व धार्मिक उन्माद व आपत्तिजनक पोस्टों के माध्यम से धर्म समुदाय के बीच विद्वेष व अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। दिनांक-12.04.2024 को रात्रि ट्विटर के माध्यम से पोस्ट संज्ञान में आया जिसमें पोस्टकर्ता द्वारा “सोनू कुमार फेसबुक हैंडल” पर मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार सरकार व धर्म विशेष के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी की गई। सोशल मीडिया टीम व जनपदीय साइबर टीम द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी सम्बंधी पोस्ट का त्वरित संज्ञान लेते हुए फेसबुक हैंडल की जांच के क्रम में पोस्टकर्ता की पहचान सोनू कुमार निवासी पाली थाना सुरियावां जनपद भदोही के रूप में करते हुए स्थानीय पुलिस को नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया। थाना सुरियावां पर आरोपी पोस्टकर्ता के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित आरोपी पोस्टकर्ता सोनू कुमार उर्फ वीरेंद्र कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी पाली थाना सुरियावां जनपद भदोही को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपदीय सोशल मीडिया टीम द्वारा सामाजिक, राजनैतिक व धार्मिक द्वेष फैलाने वाले अराजक तत्वों की सतत निगरानी सुनिश्चित की जा रही है।

REPORTED BY – ANAND TIWARI

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY