प्रेमिका ने भाई के साथ मिलकर कर दी “प्रेमी” की हत्या …

CRIME UP Special News

अलीगढ़ (जनमत):- यूपी के अलीगढ़ जिले  में नगर निगम कर्मी हत्याकांड का पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है, वहीँ पुलिस के मुताबिक नगर निगम कर्मी की हत्या अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के लिए की गई थी। इस संबंध में पुलिस ने एक महिला और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई महिला के मृतक के साथ अवैध संबंध थे, मृतक युवक दीपू ने महिला का एक वीडियो भी बना रखा था जिस वीडियो को दिखाकर ब्लैकमेल वो महिला को ब्लैक मेल करता था साथ ही हत्या के आरोप में पकड़ी गई आरोपी महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि मृतक युवक दीपू की उसकी बेटी पर भी गलत नजर थी।

जब महिला ने यह बात अपने भाई को बताई तो राजू और यशोदा ने मिलकर दीपू की हत्या कर दी। मामले का खुलासा करते हुए अलीगढ़ के एसपी सिटी ने बताया कि  हत्या के संबंध में सर्विलांस टीम की मदद लेते हुए पुलिस ने हत्या करने वाले दोनो  आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,  जिसमें यशोदा देवी सासनी गेट की रहने वाली है और उसका भाई राजू उर्फ राजकुमार खिरनी गेट का रहने वाला दोनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से दीपू की हत्या की थी। फिहाल मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.