रामगढ़ताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शातिर महिला चोर को किया गिरफ्तार

CRIME

गोरखपुर (जनमत):- गोरखपुर की रामगढ़ताल पुलिस ने शातिर महिला चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आपको बता दे कि 11 मार्च को रानीबाग के एक घर मे भीषण चोरी हुई थी रामगढ़ताल पुलिस ने शातिर महिला चोर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार हुई महिला 10 वर्षो से उसी घर मे काम करती थी जिस घर मे उसने अपने साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया पुलिस ने चोरों के पास से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है जिसमे चोरी का तीन सोने का नेकलेस सेट और एक सोने की चेक पुलिस ने बरामद कर दिया है।

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि विगत 11 मार्च को रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के रानीबाग में एक घर मे भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।पुलिस ने महज 36 घंटे में अंदर इस घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल।अभियुक्ता कविता उसके साथी अमन सिंह व चंदन वर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए हुए।सोने के दो नेकलेस,एक सोने की चेन,एक बड़ा सोने का नेकलेस सहित अन्य समानो को बरामद करने में सफलता पाई हैं।

वहीं एसएसपी ने मीडिया के माध्यम से आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप जब भी अपने यहां नौकर या नौकरानी रखे तो उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाये।अब तो यूपी कॉप के जरिए भी आप ऑनलाइन अपने नौकर या नौकरानी रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। वेरिफिकेशन होने के बाद ऐसे लोग कोई घटना कारित करते हैं।तो इन्हें पकड़ने में पुलिस को तमाम तरह की सहूलिया मिलती है।जिस कारण यह अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाते हैं।और अपने असली अंजाम तक पहुच जाते है।एसएसपी ने बताया कि इस अभियुक्तों को पकड़ने में सीसीटीवी फुटेज ने काफी मदद किया है।वही कम समय मे घटना का सफल खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 15000 रुपए नगद इनाम देने की भी घोषणा किया।

PUBLISHED BY- GAURAV UPADHYAY