उन्नाव में प्रेम प्रसंग के बीच हुआ “गोलीकांड”

CRIME UP Special News

उन्नाव  (जनमत) :- यूपी के उन्नाव जिले में प्रेम प्रसंग में एक अपराधिक वारदात घटी है. दरअसल उन्नाव जिले  के थाना पुरवा के गाँव घूरखेत  में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने एक महिला को अवैध तमंचे 32 बोर से गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया… वहीँ इस  गोली कांड की सूचना मिलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल व्यप्त हो गया. वही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को जिला अस्पताल से कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया

आपको बता दे कि ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. इसी बीच  गोली मार कर भाग रहे आरोपी को गांव के लोगो ने दौड़ाकर पकड़ लिए और पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान युवक के पास से 32 बोर का अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस एक मैगजीन भी बरामद किया गया हैं। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है साथ ही घायल महिला के घर की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया हैं और मामले में कार्यवाही की जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..