हज़ार अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, निवेशकों में हाहाकार

UP Special News अर्थ जगत

नई दिल्ली (जनमत ):- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक समय 600 अंक तक चढ़ा हुआ था. दोपहर तक सेंसेक्स 600 अंक तक के नुकसान में जा चुका था. यानी बाजार अपने आज के पीक से अब तक 1200 अंक से ज्यादा टूट चुका है अमेरिका में ब्याज दरों  में रिकॉर्ड बढ़ोतरी और आर्थिक मंदी की आशंका के चलते गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने कुछ ही देर में शुरुआती तेजी खो दी. बीएसई सेंसेक्स  और एनएसई एनएसई निफ्टी पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट का शिकार हो रहे हैं|

आज अच्छी शुरुआत से उम्मीद बंधी थी कि इन्वेस्टर्स को अब कुछ राहत मिल सकती.है. हालांकि दोपहर एक बजते-बजते बाजार धराशाई हो गया | अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया|इसके बाद अमेरिकी बाजार  कल तेजी मे बंद हुए थे. अमेरिकी बाजार की तेजी के चलते आज घरेलू बाजार ने भी बढ़िया शुरुआत की|

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक समय 600 अंक तक चढ़ा हुआ था. दोपहर तक सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा के नुकसान में जा चुका था. यानी बाजार अपने आज के पीक से अब तक 1600 अंक से ज्यादा टूट चुका है | सेंसेक्स और निफ्टी ने 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 53 हजार अंक के पार कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 150 अंक उछलकर 15,850 अंक के पास था. दोपहर 01 बजे सेंसेक्स 640 अंक (1.22 फीसदी) से ज्यादा के नुकसान के साथ गि.गिरकर 51,900 अंक पर आ चुका था. बाद में गिरावट और बढ़ती गई. 02:45 बजे तक सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा के नुकसान में जा चुका था. दोपहर तक सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा के नुकसान में जा चुका था. यानी बाजार अपने आज के पीक से अब तक 1600 अंक से ज्यादा टूट चुका है |

Posted By – Vishal Mishra