इन बातों का रखेंगें ध्यान…गर्मी में नहीं होंगे “परेशान”…

Life Style

लाइफस्टाइल (जनमत)- उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लू से बचाव  और राहत के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, द्वारा जारी गाइड लाइन के आधार पर हीट वेव एक्शन प्लान तैयार किया है। लू से होने वाली जन-हानि और मौतों की रोकथाम के लिए सावधानी बरतने के सुझाव दिए गए हैं। प्राधिकरण द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार कड़ी धूप में बाहर न निकले, खासकर दोपहर में, जितनी  बार हो सके पानी पिएं और  गामी में पानी का सेवन ज्यादा करें ।

वहीँ धूप से बचने के लिए टोपी, छाता, धूप का चश्मा, जूते और चप्पल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. साथ ही सफर में अपने साथ पानी रखें और नशीले पदार्थ के सेवन से बचें।साथ ही बताया कि ठंडे पानी से नहाएं, गर्म हवा की स्थिति जानते रहे चूँकि सावधानी बरतने से आने वाली गंभीर परेशानियों से बचा जा सकता है.